
Telegram channel |
Telegram channel |
Whatsapp Channel |
नमस्कार दोस्तों, आज में आप सभी को बताऊगा की राशन कार्ड कैसे चेक करें। राशन कार्ड चेक करना बोहोत ही आसान है। अगर आप लोग बोहोत समय से राशन कार्ड कैसे देखे के बारे में ऑनलाइन ढूंढ रहे हो लेकिन अभी तक आपको कही से भी सही जानकारी नहीं मिला है तो आज मै आपको पूरी जानकी दूंगा की आप अपना राशन कार्ड कैसे देखें।
अगर आप राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है और आप अपना राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हो। तो आज आपको Ration Card Kaise Check Kare के बारे में पूरी जानकारी दिया जाएगा।
निचे के लेख में आपको ब्राउज़र के मदत से राशन कार्ड कैसे चेक करें और एप्लीकेशन के मदत से Ration Card Kaise Check Kare दोनों के बारे में सम्पूर्ण बाते Step Wise Step बताया गया है। जिसके मदत से आप बड़े आराम से अपना राशन कार्ड का स्टेटस देख पाओगे।
राशन कार्ड कैसे चेक करें
राशन कार्ड चेक करने के बारे में बताने से पहले मै आपको राशन कार्ड क्या होता है उसके बारे में थोड़ा जानकारी दे दू की राशन कार्ड लोग क्यो बनवाते है और इसका इस्तेमाल किस-किस काम में आता है।
राशन कार्ड का वितरण राज्य सरकार के खाद्य विभाग के द्वारा किया जाता है। सभी परिवारों को उनके आय के स्थिति के अनुसार विभिन प्रकार के राशन कार्ड जारी किया जाता है। राशन कार्ड परिवार के main सदस्य मतलब परिवार के मुखिया के नाम पर जारी किया जाता है। राशन कार्ड के मदत से सरकार गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों को आर्थिक मदत करने के लिए चावल, गेहू, चीनी, मिटी का तेल जैसी सामग्री बाजार के मूल्य दर से कम दाम में उपलब्ध कराती है।
राशन कार्ड पहचान के लिए भी एक अनिवार्य दस्तावेज़ है। अगर आप किसी अन्य दस्तावेज़ के लिए आवेदन करते है जैसे निवास बनवाने के लिए, वोटर कार्ड में नाम चढ़वाने के लिए, बैंक की खाता खुलवाने के लिए तो आप पहचान के प्रमाण के तौर पर वहा अपना राशन कार्ड का फोटोकॉपी जमा कर सकते है।
अगर आपको देखना है की सरकार द्वारा बनाये गए राशन कार्ड के लिस्ट में आपका नाम आया है की नहीं। तो आज मै आपको बताने जा रहा हु की कैसे आप किसी Web Browser मतलब Chrome या कोई भी और Browser की मदत से अपना राशन कार्ड कैसे देखें सकते है।
अपना राशन कार्ड कैसे देखें
- अपना राशन कार्ड को चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करे। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाए और आप NFSA के ऑफिसियल वेबसाइट में चले चाहएंगे। आप आपको Ration Card में जाके View Ration Card Dashboard में क्लिक करना है। निचे फोटो में दर्शाया गया है उस फोटो का भी मदत लीजिए समझने में।

2) View Ration Card Dashboard में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको अपना राज्य चुनना है। जैसे मैंने झारखंड चुना है। वैसे ही आप अपने खुद का राज्य के ऑप्शन में जाए और क्लिक करे। निचे फोटो के माद्यम से दर्शाया गया है उससे भी मदत ले।

3) अपने राज्य में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना जिला का नाम चुनना है। जैसे मैंने अपने जिला का नाम चुना है Deoghar, वैसे ही आपको भी अपने जिला के पास जाना है और क्लिक करना है। निचे फोटो के माद्यम से दर्शाया गया है उससे भी मदत ले।

4) जिला में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज और ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको अपने ब्लॉक का नाम चुनान है। जैसे मेरा ब्लॉक है देवीपुर वैसे ही हर गांव का ब्लॉक होता है। तो आप अपने ब्लॉक के ऑप्शन के सामने जाए और क्लिक करे। निचे फोटो की मदत से दर्शाया गया है उससे भी मदत ले।

5) अपने ब्लॉक की ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट आएगा। जिसमे आप अपना नाम ढूंढे और देखे की आपका राशन कार्ड अभी तक अभी तक बना है की नहीं। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत ले।

तो इस प्रकार आप Web Browser की मदत से अपना राशन कार्ड का स्टेटस बड़े आसानी से चेक कर सकते हो।
Mobile से अपना राशन कार्ड कैसे देखे
- मोबाइल से राशन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले PlayStore में जाए, और Search Box में क्लिक करे और Ration.Card.List Search करे।
- यहाँ पर क्लिक करे और डायरेक्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करे और फिर ओपन करे।
- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके सामने सभी राज्यों का नाम आएगा।
- आप अपना राज्य का चुनाव करे।
- फिर आप के सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आप अपने जिला का चुनाव करे।
- फिर आप अपने ब्लॉक का चुनाव करे।
- जब पूरी डिटेल्स आप भर लेंगे तो निचे तरफ Submit का ऑप्शन आएगा उसमे क्लिक करे।
- आप आपके सामने एक लिस्ट आएगा उसमे आप अपना नाम ढूंढे की आपका राशन कार्ड बना है की नहीं।
इस प्रकार से आप अपने मोबाइल की मदत से अपना राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
तो अब आप अपना राशन कार्ड का स्टेटस ओर अपना नाम को बड़े आराम से देख सकते हो। आज मै आप सभी को राशन कार्ड कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी देने का पूरा कोसिस किया हुआ। लेकिन अगर आपको अपना राशन कार्ड चेक करने में समम्स्या आये तो आप मुझे कमेंट के जरिये पूछ सकते हो मै आपका मदत करने की पुरी कोसिस करूँगा।
इसे भी पढ़े
- मार्कशीट पर लोन कैसे ले
- घर बनाने के लिए लोन कैसे ले
- जमीन पर लोन कैसे ले
- पैन कार्ड पर लोन कैसे ले
- दुकान के लिए लोन कैसे ले
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले