क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है | Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai 2023

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है
Telegram channel
Telegram channel
Whatsapp Channel

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है? Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai? अगर आपको जानना है कि क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है, क़ुतुब मीनार कहा स्थित है, क़ुतुब मीनार का इतिहास क्या है, क़ुतुब मीनार का निर्माण कब हुआ और किसने बनवाया है तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

क़ुतुब मीनार की लम्बाई मीटर में 72.5 मीटर
क़ुतुब मीनार की लम्बाई फ़ीट में273.86 फ़ीट
क़ुतुब मीनार का आधार व्यास मीटर में14.3 मीटर
क़ुतुब मीनार का सिखर व्यास मीटर में2.75 मीटर

दिल्ली भारत की राजधानी के साथ-साथ एक प्राचीन शहर भी है। दिल्ली आज के समय में एक बोहोत ही विकसित शहरो में से एक है। लेकिन आज भी दिल्ली में भारत के कई प्राचीन अवशेष देखने को मिलते है और उन सभी अवशेषो में एक नाम क़ुतुब मीनार का भी है। जो की दिल्ली सल्तनत के समय बनाई गई थी। क़ुतुब मीनार एक बोहोत ही प्राचीन मीनार है और ये ईंट से बनी हुए दुनिया की सबसे बड़ी मीनार है।

कुछ सवाल ऐसे होते है जिसको सभी परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाता है जैसे- रेलवे का एग्जाम, बैंक का एग्जाम, पुलिस का एग्जाम और भी बोहोत सारे एग्जाम। तो आज के समय में सभी एग्जाम में ऐसे ही आने वाला एक प्रश्न है की क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है? आज के समय में अधिकतर सभी एग्जाम में ये प्रश्न पूछा ही जा रहा है।

क़ुतुब मीनार दिल्ली में स्थित एक बोहोत ही खूबसूरत मीनार है। जिसे एक बोहोत ही महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल भी कहा जाता है। जिस प्रकार आगरा में ताजमहल बोहोत ज्यादा प्रचलित है ठीक उसी प्रकार दिल्ली में क़ुतुब मीनार प्रचलित है। जो भी लोग दिल्ली घूमने आते है तो वो क़ुतुब मीनार जरूर जाते है। प्रत्येक वर्ष बोहोत सारे पर्यटक क़ुतुब मीनार देखने आते है। क़ुतुब मीनार पर्यटक के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी काफी प्रचलित है। बोहोत सारे फिल्मो की शूटिंग भी क़ुतुब मीनार के पास हुए है। ये एक आकर्षक मीनार के साथ-साथ प्राचीनकाल की याद भी दिलाती है इस्लिये भी ये बोहोत प्रचलित है।

आपको जानकारी के लिए एक रोचक तथ्य बता दू की क़ुतुब मीनार के इमारत में एक लोहे का खम्बा है। और इस खम्बे की आसचर्जनक बात ये है की इसमें कभी जंग नहीं लगता। इस लोहे के जंग प्रतिरोधक क्षमता को देखकर वैज्ञानिक भी दंग रह गए है। क़ुतुब मीनार भूकंप और आंधी से बोहोत बार क्षतिग्रस्त हुए है। इसका समय-समय पर मरमत भी कराया जाता है। 1981 से पहले सभी पर्यटकों को स्मारक के अंदर जाने की अनुमति थी। लेकिन 1981 में एक बड़ी दुर्घटना होने के बाद पर्यटनो को स्मारक के अंदर जाना में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

See also  भारत के राज्य राजधानी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल 2023

अगर आपको जानना है की क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है? Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai? क़ुतुब मीनार कहा स्थित है? क़ुतुब मीनार का इतिहास क्या है? क़ुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया? क़ुतुब मीनार को बनाने में कितना समय लगा? क़ुतुब मीनार किसकी याद में बनाया गया था? क़ुतुब मीनार की विशेषताए क्या-क्या है? तो आज मै आपको इन सभी बातो के बारे में क्रमशः बताओगे। तो आइये इन सभी बिन्दुओ के बारे में विस्तार से जानते है।

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है – Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai

निचे के तरफ से चौड़ी तथा ऊपर से सकरी पांच मंचीलो वाली ईंटो की बानी क़ुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर है। और अगर इसे फ़ीट में देखा जाए तो इसकी लम्बाई 273.86 फ़ीट है। क़ुतुब मीनार का आधार व्यास मतलब गोलाई की बात की जाए तो 14.3 मीटर है और ऊपर की तरफ जाए मतलब सिखर की तरफ 2.75 मीटर रह जाती है।

क़ुतुब मीनार कहा स्थित है | Qutub Minar Kaha Sthit Hai

ईंटो से बनी हुए पांच मंजिले वाली दुनिया की सबसे लम्बी मीनार जिसका नाम है क़ुतुब मीनार जो की भारत के राजधानी दिल्ली के दक्षिण भाग के महरौली क्षेत्र में स्थित है। महरौली में क़ुतुब मीनार के अतिरिक्त दिल्ली का लौह स्तंभ, अलाई दरवाज़ा तथा अलाई मीनार जैसे कई भव्य तथा ऐतिहासिक इमारते मौजूद है।

क़ुतुब मीनार का इतिहास | Qutub Minar Ka Itihas

भारतीय इतिहास को देखे तो कहा जाता है की क़ुतुब मीनार के स्थान पर सबसे पहले 30 सुन्दर जैन मंदिर हुआ करता था। लेकिन आक्रमणकारियों के द्वारा मंदिरो को तोड़ दिया गया और फिर वहा कुछ घर बना दिया गया था।

कुतुबुदीन ऐबक जो की दिल्ली के पहले मुश्लिम शासक थे। उन्होंने अफगानिस्तान के जाम मीनार से प्रेरित होकर अपने शाशन के शुरुवाती दौर में मतलब 1193 में क़ुतुब मीनार बनाने के लिए नीव रखी थी। क़ुतुब मीनार के बनते बनते कुतुबुदीन ऐबक की मृत्यु हो गयी।

See also  Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालना सीखे 2023

कुतुबुदीन ऐबक के मृत्यु के बाद उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने क़ुतुब मीनार के निर्माण को आगे बढ़ाया लेकिन वो भी पांच मंज़िलो में से तीन मंज़िल ही बना पाए। फिर उसके आगे का कार्य फिरोजशाह तुगलक ने कराया। और इस प्रकार 5 मंज़िलो वाला क़ुतुब मीनार त्यार हो पाया।

क़ुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया

क़ुतुब मीनार का निर्माण भारत के पहले मुश्लिम शासक कुतुबुदीन ऐबक ले करवाया था। अफगानिस्तान के जाम मीनार से प्रेरित होके उन्होंने उससे भी अच्छा मीनार बनाने का सोचा था और 1193 ई में क़ुतुब मीनार बनाने की पहली नीव रखी थी। कुतुबुदीन ऐबक के देखरेख में पहली और दूसरी मंज़िल को बनाया गया था लेकिन उसके मृत्यु हो जाने के बाद उसकी उत्तराधिकारी सुल्तान इल्तुतमिश के द्वारा 1211 से 1236 तक तीसरी और चौथी मंज़िल का निर्माण किया गया। फिर अंत में फिरोजशाह तुगलक के द्वारा आखिरी मतलब पांचवी मंज़िल का निर्माण किया गया।

क़ुतुब मीनार को बनाने में कितना समय लगा

क़ुतुब मीनार को बनाने की शुरुआत मुश्लिम शासक कुतुबुदीन ऐबक ने 1193 ई में की थी और उनके देखरेख में पहली दो मंज़िल बनाए गई उसके बाद उसकी उत्तराधिकारी सुल्तान इल्तुतमिश के द्वारा 1211 से 1236 तक तीसरी और चौथी मंज़िल का निर्माण किया गया और फिर अंतिम मंज़िल मतलब पांचवी मंज़िल फिरोजशाह तुगलक द्वारा 1368 में बनाया गया। देखा जाए तो क़ुतुब मीनार का निर्माण 1193 ई से 1368 ई के मध्य में ही बनाया गया है।

क़ुतुब मीनार में कितनी सीढ़िया है

72.5 मीटर लम्बी क़ुतुब मीनार के अंदर तो पांच मंज़िला है उसमे कुल 379 सीढ़िया है। जो आपको क़ुतुब मीनार के सिखर तक ले जाएगा। वैसे तो 1981 में हुए एक दुर्घटना के बाद क़ुतुब मीनार के अंदर प्रवेश करना वर्जित है लेकिन जानकारी के लिए आपका जानना जरुरी है इस्लिये मैंने इस लेख की मदत से आपको बताना उचित समझा।

क़ुतुब मीनार से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य

  • क़ुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर है जो की 273.5 फ़ीट के बराबर है।
  • क़ुतुब मीनार जो की दुनिया की सबसे बड़ी ईंट की बनी मीनार है।
  • क़ुतुब मीनार के अंदर एक लोहे का खम्बा है जिसमे कभी जंग नहीं लगता।
  • क़ुतुब मीनार को UNESCO ने विश्व धरोहर के सूची में शामिल किया है।
  • क़ुतुब मीनार के अंदर 379 सीढ़िया है जो मीनार के सिखर की तरफ जाती है।
  • क़ुतुब मीनार को लाल बलुवा पत्थर का उपयोग करके बनाया गया है।
  • क़ुतुब मीनार को ध्यान से देखा जाए तो ये एक तरफ से थोड़ा झुका हुआ है।
  • क़ुतुब मीनार बनाने से पहले उस स्थान में 30 सुन्दर जैन मंदिर था जिसे आक्रमणकारियों से नष्ट कर दिया था।
See also  क़ुतुब मीनार में कितनी सीढ़िया है | Qutub Minar Me Kitni Sidhiya Hai 2023

क़ुतुब मीनार से जुड़े अन्य सवाल

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?

क़ुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर है और अगर फ़ीट में देखा जाए तो 273.86 फ़ीट है। क़ुतुब मीनार निचे से चौड़ा और ऊपर तरफ सकरा है। क़ुतुब मीनार का आधार व्यास 14.3 मीटर है और सिखर व्यास 2.75 मीटर है।

क़ुतुब मीनार का निर्माण कब हुआ?

क़ुतुब मीनार बनाने की शुरुवात 1193 ई में कुतुबुदीन ऐबक के द्वारा हो गया था। उन्होंने दो मंज़िल बनाया था। फिर सुल्तान इल्तुतमिश के द्वारा 1211 से 1236 तक तीसरी और चौथी मंज़िल का निर्माण किया और अंत में पांचवी मंज़िल फिरोजशाह तुगलक द्वारा 1368 में बनाया गया।

क़ुतुब मीनार कितने मंजिल की है?

क़ुतुब मीनार 5 (पांच) मंज़िल का है। क़ुतुब मीनार को लाल बलुवा पत्थर का उपयोग करके बनाया गया था।

क़ुतुब मीनार कहां स्थित है?

क़ुतुब मीनार भारत के राजधानी दिल्ली के दक्षिण भाग के महरौली क्षेत्र में स्थित है।

क़ुतुब मीनार किस चीज से बानी है?

क़ुतुब मीनार लाल बलुवा पत्थर के उपयोग से बनाया गया है।

विश्व की सबसे ऊंची मीनार कौन सी है?

विश्व की सबसे ऊंची मीनार क़ुतुब मीनार है जो की 72.5 मीटर लम्बा है जिसको फ़ीट में कहा जाते तो 273.86 फ़ीट है।

क़ुतुब मीनार का निर्माण किसने करवाया?

क़ुतुब मीनार के निर्माण की शुरुवात कुतुबुदीन ऐबक ने की थी लेकिन वो दो ही मंज़िल बना पाए थे उसके बात तीसरा और चौथा मंज़िल सुल्तान इल्तुतमिश ने बनवाया और आखिरी मंज़िल मतलब पांचवा मंज़िल फिरोजशाह तुगलक ने बनवाया।

तो आज मै आप सभी को बताया की क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है? Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai? और क़ुतुब मीनार से जुड़ी सभी बातो के बारे में। तो अगर आपको क़ुतुब मीनार से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप मेरे लिखे गए ऊपर के लेख से पढ़ सकते है। मैंने क़ुतुब मीनार से सम्बंधित सभी बातो के बारे में बताने की पूरी कोसिस किया हु। लेकिन अगर आपको क़ुतुब मीनार से सम्बंधित और भी कोई प्रश्न हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मै आपकी मदत करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment