PUBG Game किसने बनाया और इसका मालिक कौन है 2023

PUBG Game किसने बनाया और इसका मालिक कौन है?

इन दिनों तरह – तरह के कंपनी के अच्छे Feature वाले Mobile Phone आ रहे है और साथ ही साथ लोगो की Mobile Game में भी रूचि बढ़ रही है, जबसे PUBG Game आया है लोग घंटो अपने Mobile से चिपक कर बैठे रहते है और जैसे ही उनका फ्रेंड Call करता है तो PUBG Game खोल कर Lobby में आ जाते है ताकि अपने दोस्तों के साथ Game खेल सके

PUBG Game किसने बनाया ? PUBG किस देश का Game है, क्या आपको पता है PUBG का मालिक कौन है, आज में आपको PUBG गेम से जुडी हर एक चीज बताऊंगा

लोग Mobile और Computer में गेम खेलने में बहुत रुचि दिखा रहे हैं, हर साल कोई न कोई गेम आ रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, अब हर साल नए High Graphic वाले गेम आ रहे हैं इसलिए तो नए मोबाइल और कंप्यूटर का आना भी बहुत जरुरी है

Game खेलना किसे नहीं पसंद है, मुझे तो है और मुझे पता है की आपको भी जरूर होगा लेकिन जिस Game को आप खेल रहे है वो Game का मालिक कौन है, किसने Game को बनाया और कौन से देश का गेम है इस बारे में आपको पता है की नहीं

आज में आपको बताऊंगा की PUBG Mobile किस देश का गेम है, PUBG Game को किसने और कब बनाया है

PUBG Game 23 March 2017 में लांच हुआ था, लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई क्योंकि PUBG गेम के ग्राफिक और शूटिंग गेम के जरिए लोग इस गेम के दीवाने हो गए थे।

पहले PUBG Game सिर्फ PC और XBOX में लांच किया गया था, उसके बाद लोग इस गेम को काफी ज्यादा पसंद करने लगे थे तो इस Game को Computer में भी लांच कर दिया गया

PUBG Game को आप अकेले भी खेल सकते है और अपने Team के साथ भी खेल सकते है, हर एक Team में 4 Player रहते है उनसे आप Live Voice Call पर आप बात भी कर सकते है, आपको किसी को Call लगाने की जरुरत नहीं है, इस Game में ऐसा Feature ही रहता है की आप अपने टीम के सदस्य से बातें कर सकते है

टीम से बात करते हुए आपको बोरियत नहीं होगी और आपको गेम खेलने में भी मजा आएगा, गेम शुरू होते ही आप सब एक प्लेन में बैठ जाते हैं और सभी एक आइलैंड पर उतर जाते हैं और फिर जरुरत की चीजे लूट कर दूसरी टीम से लड़ाई शुरू होती है, जो भी टीम अंत तक जीवित रहती है वह विजेता होती है

PUBG गेम किसने बनाया है ?

Player Unknown’s Battlegrounds (PUBG) एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है जिसे PUBG Corporation द्वारा विकसित और प्रकाशित किया गया है।

PUBG को सबसे पहले Microsoft Windows में प्रोग्राम के माध्यम से मार्च 2017 में रिलीज़ किया गया था, जिसे दिसंबर 2017 में पूर्ण रूप से रिलीज़ किया गया

यह गेम पिछले मॉड्स पर आधारित है जो ब्रेंडन “प्लेयरअननोन” ग्रीन द्वारा अन्य खेलों के लिए बनाए गए थे, जो 2000 की जापानी फिल्म बैटल रॉयल से प्रेरित थे

PUBG Game का मालिक कौन है ?

मालिक तो कोई भी बन सकता है गेम को खरीद कर लेकिन यहाँ पर में आपको यह बताऊंगा की PUBG बनाने का विचार सबसे पहले किसके मन में आया था, इस गेम को बनाने का विचार सबसे पहले Brendan Greene के पास आया था

Brendan Greena और भी बहुत सारे पॉपुलर गेम बना चुके है जैसे की ARMA 2 mod DayZ: Battle Royale

Irish में जन्मे Brendan Greena कुछ सालो से Brazil में रह रहे थे, उस दौरान उन्होंने डेल्टा फोर्स: ब्लैक हॉक डाउन और अमेरिका की सेना जैसे वीडियो गेम खेले, उनकी रूचि गेम खेलने में बहुत ज्यादा थी, तभी उनको PUBG Game बनाने का आईडिया आया तो उन्होंने Programing सीखा फिर अपने Team के साथ इस गेम का First Version बना कर लांच कर दिया

अब जब डिजाइन और आइडिया की बात आती है, तो ग्रीना ने पहले इस विचार के बारे में सोचा, लेकिन इस गेम का मालिक कौन है, तो इसका सिंपल सा जवाब है की Chang Han Kim, एहि PUBG Corporation के CEO भी है

जितना भी पैसा गेम को बनाने में लगा है वो सारा पैसा Chang Han Kim का ही लगा है, Chang Han Kim ही Game के Producer है, इनके लिए इस गेम में पैसे लगाना बहुत ही लाभ हुआ क्युकी PUBG गेम के बारे में तो आप जान ही रहे है हर दिन कोई न कोई New User इस गेम को Download करके खेलता है

पब्जी मोबाइल किस देश का है ?

अब बहुत सारे लोग यह भी जानना चाहते है की PUBG कौन से देश का Game है, कुछ लोगो को लगता है की PUBG Game China का है तो कुछ लोगो को ऐसा लगता है की PUBG Game India का है लेकिन असल में PUBG Game को साउथ कोरिया की कंपनी ने बनाया है

भारत में सबसे बढ़िया PUBG Game कौन खेलता है ?

अगर आपने PUBG Game खेला है तो आपको भारत के सबसे बढ़िया PUBG Players के नाम भी पता होंगे, अब जिन्हे नहीं पता है आज उन्हें पता चल जायेगा की भारत में सबसे बढ़िया PUBG Player कौन है

  • Naman Sandeep Mathur (Mortal)
  • Yash Soni (VipeR)
  • Harpreet Singh Janjuha (RonaK)
  • Manmeet Singh (Ted)
  • Tanmay Singh (Sc0utOP)
  • Arshpreet Singh (GiLL)
  • Vivek Aabhas Horo (ClutchGod)
  • Harmandeep Singh (Mavi)
  • Jonathan Amaral (JONATHAN)

ये सभी भारतीय PUBG Game के बढ़िया Player है

पब्जी गेम 1 दिन में कितना कमाता है ?

जैसे-जैसे इस गेम को खेलने वालो की तादाद बढ़ते जा रही है, वैसे-वैसे PUBG Game की कमाई भी बढ़ते जारी है, बात की जाये 2018 की तो PUBG Game $1 Billion की कमाई की थी अगर इसे भारतीय रूपीस में कन्वर्ट किया जाये तो 7000 Crore से भी अधिक की कमाई की थी

देखा जाये तो यह कहना बहुत ही मुश्किल है की PUBG Game अभी कितने की कमाई कर रही है

Q1- PUBG Game किसने बनाया?

Ans- PUBG Game ब्रेंडन “प्लेयरअननोन” ग्रीन बनाया।

Q2- PUBG Game का मालिक कौन है?

Ans- PUBG Game company का मालिक Brendan Greene है।

Q3- PUBG Game किस देश का है?

Ans- PUBG Game चीन देश का है।

अंतिम शब्द

PUBG के दीवाने तो सभी लोग है, में भी था जब में Student था, यदि आपने अभी तक PUBG गेम नहीं खेला है तो जरूर इस गेम को खेले, इस गेम को खेलते समय आप अपने दोस्तों से Live Voice कॉल पर बात कर सकते है जिससे आपको कभी बोरियत महसूस नहीं होगा

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment