Phonepe कहाँ की कंपनी है इसका मालिक कौन है 2023

Phonepe कहाँ की कंपनी है

Phonepe कहाँ की कंपनी है, क्या आप जानते है फोनपे किस देश का है, अगर नहीं जानते तो आज जान जायेंगे

जब Online Money Transfer करने की बात की जाती है तो सबसे पहले Phonepe का नाम ही सबके जुबान पर रहता है

आज के समय में सभी लोग अपने पैसे Online ही ट्रांसफर करना पसंद करते है और जब ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की बात की जाती है तो Phonepe का नाम सबसे पहले आता है

फोनपे से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है, यदि आपने अभी तक अपने फ़ोन में Install नहीं किया है तो अभी करे

Phonepe किस देश की कंपनी है इसका मालिक कौन है

Phonepe एक Digital Payment सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में स्थित है इसकी स्थापना दिसम्बर 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी

2016 में Upi का इस्तेमाल करके इस App से पैसे का आदान प्रदान किया जाता था, यह App 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है

इस App से पैसे का लेन देन बड़े आसानी से कर सकते है और Mobile Recharge, DTH, Data Card एवं अन्य बिल भी भर सकते हैं

इसके अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे की Fund, Bima, Mutual Fund और Gold खरीदने की सुविधा भी देता है

लोगों द्वारा पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

PhonePe किस देश की कंपनी है?

Phonepe एक भारतीय कंपनी है इसका मुख्यालय Bangalore में स्थित है

फोनपे से रिचार्ज कैसे करे?

Phonepe को खोले और फिर Mobile Recharge में जाये उसके बाद किसी का भी Number Type करके रिचार्ज करे

आशा करते है आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल चूका होगा

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment