
Motorola कहा की कंपनी है और किसकी कंपनी है? अगर आपको जानना है की Motorola कहा की कंपनी है और किसकी कंपनी है तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।
मोटोरोला मोबाइल कंपनी मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी है, 2007 से 2009 के बीच में जब 4.3 बिलियन डॉलर का इस कंपनी को नुकसान हुआ तो 4 January 2011 में यह कंपनी दो भाग में डिवाइड हो गई एक का नाम पड़ा मोटरोला मोबिलिटी और दूसरे का नाम पड़ा मोटोरोला सलूशन।
Motorola किस देश की कंपनी है | अमेरिका की कंपनी |
Motorola का मालिक कौन है | Paul Galvin और Joseph Galvin |
मोटरोला कंपनी की शुरुआत सितंबर 25 1928 में हुई थी इस कंपनी का हेड क्वार्टर यूनाइटेड स्टेट में है और यह कंपनी टेबलेट कंप्यूटर मोबाइल फोन स्मार्टफोन वायरलेस ब्रॉडबैंड जैसी चीजें बनाती है
कंपनी की शुरुआत शिकागो में हुई थी और यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट बैटरी एलिमेंटर था, इस कंपनी के फाउंडर Paul Galvin और Joseph Galvin थे
2012 में गूगल ने मोटोरोला मोबिलिटी को खरीद लिया और 2 साल बाद उसे लेनोवो कंपनी को बेच दिया और लेनोवो एक चीनी कंपनी है और अब यह कंपनी एक चाइनीस कंपनी के हाथ में है
आज मै आप सभी को Motorola कहा की कंपनी है और किसकी कंपनी है? तो अगर आपको जानना है की Motorola कहा की कंपनी है और किसकी कंपनी है? तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।