Mobile Phone में Virus कैसे पता करे और कैसे हटाए

Mobile Phone में Virus कैसे पता करे और कैसे हटाए

Mobile Phone में Virus कैसे पता करे और कैसे हटाए? अगर आपको जानना है की Mobile Phone में Virus कैसे पता करे और कैसे हटाए तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

Mobile Phone में अक्सर Virus आ जाते है, जिसकी वजह से Mobile Phone की Speed धीरे हो जाती है, आज में आपको बताऊँगा की कैसे आप अपने Mobile Phone से Virus हटा सकते है

Virus की समस्या किसी को भी झेलनी पड़ सकती है, अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे है तो आपको और परेशान होने की जरुरत नहीं है

आज में आपको Complete जानकारी दूंगा की कैसे आप अपने Mobile Phone में Virus पता कर सकते है और कैसे Mobile Phone के Virus को निकाल सकते है

Smartphone/Computer और Laptop में Virus आना कोई बड़ी बात नहीं है, Virus किसी भी Mobile Phone और Laptop/Computer में आ सकता है

आपको ऐसा क्यों लगता है की आपके Mobile Phone में Virus आ चूका है, क्या आपका Mobile Phone पहले से Slow काम कर रहा है, अगर हाँ तो हो सकता है की आपके फ़ोन में Virus आ चूका है

Mobile में Virus कैसे पता करे, Mobile के Virus को कैसे Delete करेऔर Mobile को Virus से कैसे बचाये, आज में आपको हर एक चीज के बारे में Complete नॉलेज दूंगा

Mobile में Virus कैसे पता करे और Mobile को Virus से कैसे बचाये

Mobile Phone में Virus आना कोई बड़ी बात नहीं है, आप लोगो में से किसी के भी Mobile Phone में Virus आ सकता है और आप लोगो में कई लोगो के Mobile Phone में Virus होगा भी लेकिन आप लोगो को पता नहीं होगा।

अगर किसी के Mobile फ़ोन में Virus आ गया है तो कैसे पता करे, इसका बहुत सरल सा जवाब है, किसी भी वेक्ति के Mobile Device की Speed धीरे हो चुकी है पहले के मुकाबले तो समझ लीजिये की मोबाइल फ़ोन में Virus आ चूका है।

Mobile फ़ोन में Virus आने के बहुत सारे वजह हो सकते है, लेकिन देखा जाये तो ज्यादा तर मोबाइल Device में Internet के माध्यम से Virus आता है और किसी दूसरे के Memory Card को Insert करने से आता है।

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में किसी और का Memory Card लगा रहे है, तो आपके मोबाइल फ़ोन में Virus आने की संभावना बढ़ जाती है।

किसी और का Memory Card लगाने से पहले उसे अपने Computer/Laptop में Antivirus के जरिये Scan करे उसके बाद ही अपने Device में लगाए।

जरुरी नहीं है की आपके फ़ोन में किसी और का Memory Card लगाने से ही Virus आये, Virus आने की बहुत सारि वजह हो सकती है, हो सकता है की आप किसी ऐसे वेबसाइट पर Visit किये हो जहा से आपके फ़ोन में Virus आ गया हो।

अगर आप चाहते है की आपका Mobile Phone Virus से बचा रहे तो आप अपने फ़ोन में किसी और का Memory Card न लगाए और न ही किसी Computer/laptop से अपने मोबाइल फ़ोन में कोई भी Data डाले।

कई बार internet से भी मोबाइल फ़ोन में Virus आ जाते है तो आपको यही सलाह दूंगा की आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है तो कोई Antivirus भी अपने मोबाइल फ़ोन में Install कर लीजिये जिससे की आपके फ़ोन में Virus न आ पाए।

Phone Me Virus Kaise Hataye : Mobile Se Virus Kaise Nikalte Hain

Mobile Phone में Virus हटाना बहुत ही आसान है, यदि आप किसी भी Mobile Phone का Virus हटाना चाहते है तो आप अपने Mobile फ़ोन में कोई बढ़िया सा Antivirus Install कर लीजिये।

आपको बहुत सारे Antivirus आपके फ़ोन के Store में मिल जायेंगे, आप उन सभी में से किसी भी Antivirus को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है और रोजाना अपने फ़ोन को Scan करके Virus को अपने फ़ोन से दूर भगा सकते है।

में आपको कुछ Antivirus के List दे देता हूँ जोकि बहुत ही अच्छे Antivirus है, और इन सभी Antivirus को में भी अपने Mobile फ़ोन में इस्तेमाल करता हूँ।

आप इन सभी Antivirus को अपने फ़ोन में Install कर सकते है और अपने फ़ोन को रोजाना Scan करके फ़ोन के Virus को अपने Device से दूर भगा सकते है।

अगर आपके फ़ोन में बहुत सारा Data पड़ा हुआ है तो में तो आपको यही सलाह दूंगा की आप कोई Licence key के साथ Antivirus खरीद ले।

वैसे Free Version वाले Antivirus भी अच्छे होते है और कई हद तक Mobile के अंदर Virus नहीं आने देते है, लेकिन फिर भी आप चाहते है की आपका फ़ोन पूरी तरह Secure रहे तो कोई Licence key के साथ Antivirus खरीद ले।

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment