3 {Simple Ways} Mobile में Network नहीं आये तो क्या करे

Mobile Me Network Nahi Aaye to Kya Kare

Mobile Me Network Nahi Aaye to Kya Kare: Mobile में Network न आने की वजह बहुत सारि हो सकती है, आपके Mobile Phone में Network नहीं आ रहा है, इसका मतलब यही है की आपके फ़ोन में कुछ गड़बड़ है।

Mobile में Network नहीं आ रहा है, तो में आपको कुछ तरीके बतऊँगा जिससे आप बड़े आसानी से अपने Mobile Phone का network वापस ला सकते है, अगर इन Method से भी आपके मोबाइल का Network नहीं आता है, तो इसका मतलब साफ़ है की आपके Phone के Hardware में कुछ प्रॉब्लम है।

कई बार ऐसा होता है की आप किसी Other State में जाते है और अचानक से आपके मोबाइल फ़ोन का नेटवर्क गायब हो जाता है, अब बहुत लोगो का तो वापस आ जाता है लेकिन कुछ लोगो का वापस नहीं आता है, अब आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की नहीं है।

Network Problem की वजह से भी कई बार Mobile Phone का Network अचानक से गायब हो जाता है और लोग यह सोचने लगते है की मेरे Sim Card में कोई प्रॉब्लम या मोबाइल फ़ोन में कोई Problem आ गया है, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।

जैसा की आप निचे पढ़ सकते है, अगर आपके फ़ोन का Network भी अचानक से चला गया है, तो आप इसे दुबारा कैसे वापस ला सकते है।

Mobile Phone का Network चला गया है तो इसे कैसे वापस लाये – 3 आसान तरीके सीखे

Mobile network के जाने की वजह बहुत सारि हो सकती है, यहाँ पर में आपको 3 तरीके बताने वाला हूँ, अगर आपके Phone का Network इन तीनो Method से नहीं आता है, तो आपके फ़ोन में Hardware Problem हो सकता है, या तो आप जिस Company का Sim Card इस्तेमाल कर रहे है उसका Network ही उस Area में चला गया होगा, अगर ऐसा होगा तो आपके फ़ोन का Network कुछ घंटो में अपने आप आ जायेगा।

वो कौन से 3 ऐसे तरीके है जिससे आप बड़े आसानी से किसी भी मोबाइल फ़ोन का नेटवर्क ला सकते है, चलिए इस बारे में जान लेते है।

1. Aeroplane Mode On करके कैसे Network लाये

कई बार आपके फ़ोन का Network पूरी तरह से गायब हो जाता है और आप लोग परेशान हो जाते है की कैसे दुबारा नेटवर्क को वापस लाया जाये, अगर आपके फ़ोन में भी नेटवर्क प्रॉब्लम हो रहा है तो आप अपने फ़ोन का नेटवर्क वापस ला सकते है

आपके फ़ोन का नेटवर्क किसी वजह से चला गया है तो आप अपने फ़ोन का एक बार (Aeroplane Mode) On करके Off करके जरूर देखे।

इस तरीके से आपके फ़ोन का नेटवर्क दुबारा आ जायेगा।

Aeroplane Mode On करने के लिए आपको अपने फ़ोन के Setting में जाना है, फिर आपको Connection & Sharing में जाना है, Connection & Sharing में आपको मिल जायेगा Aeroplane mode का Option अब आपको Aeroplane Mode को On करके बस Off कर देना है।

अगर आपके फ़ोन में सब कुछ सही होगा तो Aeroplane Mode On करके Off कर देने से आपके फोन का Network दुबारा आ जायेगा।

2. Phone Restart करके कैसे Network लाये

Restart करके भी Phone का Network वापस लाया जा सकता है, कई बार आप किसी Other State में चले जाते है तो आपके फ़ोन का Network चला जाता है और आप बहुत डर जाते है की आपके फ़ोन में कोई Hardware प्रॉब्लम तो नहीं आ गया, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।

कई बार आप Bus या Train में ट्रेवल करते है तब भी आपके फ़ोन का नेटवर्क चला जाता है, अगर ऐसा आपके साथ भी होता है, तो आपको परेशान होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है।

आप अपने फ़ोन का Network दुबारा ला सकते है, सिर्फ आपको अपने फ़ोन को Restart करना है, Restart करने के बाद आपके फ़ोन का नेटवर्क बिलकुल आ जायेगा।

3. Hard Reset करके Phone का Network कैसे लाये

Hard Reset करके आप अपने Phone की Setting को पूरी तरह Reset कर सकते है, Hard Reset करने के बाद आपके फ़ोन की Setting बिलकुल एक नए फ़ोन की तरह हो जायेंगे, अगर आप Aeroplane Mode On करके और Phone Restart करके देख चुके है और फिर भी आपके फ़ोन का Network नहीं आ रहा है, तो आपके पास सिर्फ Hard Reset करने का ही Option बच जाता है।

क्या आपको पता है, Hard Reset करने का तरीका लग भाग हर एक फ़ोन का एक ही होता है, Power Button + Volume Up Button + Home Key को एक साथ दबा कर आप अपने फ़ोन को Recovery Mode में ले जा सकते है, इसके बाद आप अपने फ़ोन का Wipe Data/Reset Factory पर क्लिक करके अपने फ़ोन को Reset कर सकते है।

Reset करने के बाद आपके फ़ोन का पूरा Data Delete हो जायेगा, तो आप ध्यान से अपने Data को Reset करने से पहले कही Store करले फिर उसके बाद ही Reset करे।

Phone Reset करने के बाद भी आपके Phone का Network नहीं आता है, तो समझ लीजिये की या तो आपके फ़ोन के Hardware में कुछ प्रॉब्लम हो सकता है, या तो आपका Sim ही ख़राब हो गया होगा।

Conclusion

देखा जाये तो Aeroplane Mode में डाल कर On करने से और Phone को Restart करने से और Phone को Hard Reset करने से Phone का Network आ जाता है, अगर आपके फ़ोन का Network ये तीनो चीज करने के बाद भी न आये तो समझ लीजियेगा की आपके Phone के Sim में या Phone के Hardware में प्रॉब्लम हो सकता है।

आज मै आप सभी को Mobile Me Network Nahi Aaye to Kya Kare? के बारे में बताने की कोसिस किया। तो अगर आपको जानना है की Mobile Me Network Nahi Aaye to Kya Kare? के बारे में तो आप मेरे लेख के मदत से पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment