
1 Minute में अपने Mobile की Location कैसे पता करे? अगर आपको जानना है की 1 Minute में अपने Mobile की Location कैसे पता करे तो आज मै आप सभी के साथ अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।
Mobile की Location कैसे पता करे, मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें, किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें, मुझे पता है आपके मन में भी कुछ ऐसे सवाल जरूर आते होंगे।
आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने और किसी और के Mobile का Location पता कर सकते है, यदि आपका फ़ोन कही खो गया है तो आप इस तरीके को फॉलो करके अपने फ़ोन का सारा Data Erase भी कर सकते है।
Mobile फ़ोन खो जाने के बाद आप अपने फ़ोन का Data Delete भी कर सकते है, कई बार लोगो का Mobile Phone खो जाता है तो बहुत चिंता में आ जाते है क्युकी उस फ़ोन में बहुत सारे Data होते है और यदि वो Data किसी और के हाथ में लग जाये तो वो उस डाटा का दुरुपयोग भी कर सकता है।
यदि आपका कोई फ़ोन खो गया है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, आज में आपको Mobile Phone की Location कैसे ट्रैक करते है ये बताऊँगा और Mobile Phone का Data Erase करना भी सिखाऊंगा।
1 Minute के अंदर मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे
किसी भी Mobile Phone का Location Find करना बहुत ही आसान है, Mobile की Location पता करने के लिए आपको किसी भी Computer/Laptop या Mobile Phone के Chrome Browser में चले जाना है फिर आपको “Find My Device” लिख कर सर्च करना है।
जैसे ही आप सर्च करेंगे तो जिसका भी Mobile Phone होगा उस व्यक्ति का Mobile Phone का नाम दिखने लगेगा, अब आपको उसका Gmail Account को Logout करना है और अपने Gmail Account से Sign in करना है।
Gmail Account से Sign in करेंगे तो आपको आपके Mobile फ़ोन का Location और नाम दिखने लगेगा।

जैसे की आप देख सकते है मेरे Mobile Phone का नाम दिखाई दे रहा है और Location भी दिख रहा है, ऐसे ही आपके भी Mobile Phone का नाम और Location जरूर दिखाई देगा।
Phone का Location On होना बहुत जरुरी है, तभी आपके फ़ोन का Location दिखाई देगा, यदि आपके फ़ोन का Location बंद होगा तो आप अपने फ़ोन का Location नहीं देख सकते हो।
Erase Device पर क्लिक करके आप अपने Phone का Data Erase भी कर सकते है, यदि आपका फ़ोन खो गया है तो आपको आपका फ़ोन मिल जाता है तो बहुत अच्छी बात है, यदि आपका फ़ोन नहीं मिलता है तो आप अपने फ़ोन का Data जरूर Erase करे।
Data Erase करने के बाद आपके फ़ोन का पूरा Data Delete हो जाता है जिससे की जिसके भी हाथ में आपका फ़ोन गया है वो कभी आपके Phone के Data का दुरुपयोग नहीं कर पायेगा।
आज मै आप सभी को 1 Minute में अपने Mobile की Location कैसे पता करे? के बारे में बताने की कोसिस किया। तो अगर आपको जानना है की 1 Minute में अपने Mobile की Location कैसे पता करे? के बारे में तो आप मेरे लेख के मदत से पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़े