महात्मा गांधी के कितने भाई थे | Mahatma Gandhi Ke Kitne Bhai The 2023

महात्मा गांधी के कितने भाई थे | Mahatma Gandhi Ke Kitne Bhai The

महात्मा गांधी के कितने भाई थे | Mahatma Gandhi Ke Kitne Bhai The: अगर आपको जानना है की महात्मा गाँधी के कितने भाई थे तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

आज मै आप सभी को बताना चाहुगा की महात्मा गाँधी तीन भाई थे। महात्मा गाँधी अपने तीन भाइयो में सबसे छोटे थे।

महात्मा गांधी के कितने भाई थेउनके दो भाई थे
महात्मा गाँधी के भाइयो का नामलक्ष्मीदास,
करसनदास

करमचंद गाँधी जो की महात्मा गाँधी के पिता थे। करमचंद गाँधी के चार पत्निया थी। करमचंद गाँधी के पहली पत्नी से एक बेटी मूली बेन हुई। दूसरी पत्नी से एक बेटी पानकुंवर बेन हुई। तीसरी पत्नी से कोई सन्तान नहीं हुए। और चौथी पत्नी पुतलीबाई से चार संतान हुई।

करमचंद गाँधी की चौथी पत्नी यानि पुतलीबाई के सबसे बड़े पुत्र का नाम लक्ष्मीदास, फिर रलियत बेन, फिर करसनदास और सबसे छोटे मोहनदास जो की महात्मा गाँधी है।

महात्मा गाँधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। महात्मा गाँधी अपने तीन भाइयो में सबसे छोटे थे। महात्मा गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था।

Mahatma Gandhi Ji को सभी बापू के नाम से भी जानते है। वो हमेसा यही प्रयास करते थे की सभी स्वतंत्रता संग्राम में अपने साथ सभी जाति, धर्म और समुदाय को लेकर और बाँध कर ही चलते थे और सभी को सलाह देते थे की कभी भी जाति और धर्म के नाम पर ना बाटे और हमेसा एक रहे क्युकी एकता में ही अनेकता है।

अगर हम एक रहेंगे तो कोई हमें हरा नहीं पायेगा और अलग-अलग टुकड़ो में रहे तो कोई भी हरा के चला जाएगा। हम आज भी अपने कठिनाइयों के समय इनके इन सभी विचारो को याद करते है और इनके बताये गए राह पर चल के कठिनाइयों से निकलने का प्रयास करते है।

तो आज मै आप सभी को बताया की महात्मा गांधी के कितने भाई थे? Mahatma Gandhi Ke Kitne Bhai The? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment