महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे | Mahatma Gandhi Ke Kitne Bacche The 2023

महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे
Telegram channel
Telegram channel
Whatsapp Channel

महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे | Mahatma Gandhi Ke Kitne Bacche The: अगर आपको जानना है की महात्मा गाँधी के कितने बच्चे थे तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

आज मै आप सभी को जानकारी के लिए बता दू की महात्मा गाँधी के 4 बच्चे थे और वो सभी पुत्र थे। महात्मा गाँधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनकी माता का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गाँधी था।

महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे4 बच्चे थे
महात्मा गाँधी के चार बच्चो का नाम 1) Harilal Gandhi (हरिलाल गाँधी)
2) Manilal Gandhi (मणिलाल गाँधी)
3) Devdas Gandhi (देवदास गाँधी)
4) Ramdas Gandhi (रामदास गाँधी)

महात्मा गाँधी के चार पुत्र थे और उनका नाम था – हरिलाल गाँधी, मणिलाल गाँधी, देवदास गाँधी, रामदास गाँधी। महात्मा गाँधी जी की और उनकी पत्नी की एक बेटी भी थी जिसे उन्होंने गोद लिया था। महात्मा गाँधी की बेटी का नाम लक्ष्मी था।

महात्मा गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था। महात्मा गाँधी जी का असली नाम मोहनदास था और उनके पिता का नाम करमचंद गाँधी था। इसी कारण महात्मा गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी पड़ा।

See also  तमिलनाडु में कितने मुस्लिम विधायक हैं 2023

Gandhi Ji किसी को कोई सलाह देने से पहले उसका प्रयोग स्वयं पर करते थे। गाँधी जी सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत में चलने वाले इन्सान थे और लोगो को भी इसी सिद्धांत में चलने की सलाह देते थे। वो खादी वस्त्र के समर्थक थे और हमेसा खादी वस्त्र ही पहनते थे। इन सभी विचारो और सिद्धांतों के कारण सुभाष चंद्र बोस ने उन्हें 1944 में राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित किया था।

तो आज मै आप सभी को बताया की महात्मा गांधी के कितने बच्चे थे? Mahatma Gandhi Ke Kitne Bacche The? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment