
Keypad Phone Sim और Android Phone का Sim अलग क्यों होता है? अगर आपको जानना है की Keypad Phone Sim और Android Phone का Sim अलग क्यों होता है तो आज मैं आप सभी के साथ अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।
Keypad Phone Sim और Android Phone का Sim अलग क्यों होता है ? Keypad Mobile Phone का Sim और Android Phone का Sim दोनों अलग होने की वजह बहुत सारि हो सकती है
जितने भी पुराने Mobile Phone है जो पहले से ही चले आ रहे है उन सभी Mobile Phone में बड़े Sim ही लगते थे लेकिन आज के जितने भी Smartphone आ रहे है उसमे छोटे Sim लगते है
Keypad वाले जितने भी Mobile Phone है उसमे Standard Sim ही लगते है और Standard Sim कई सालो से लगते हुए आ रहे है लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है की सिर्फ Keypad Phone में Standard Sim ही लगते है, Keypad Phone में Micro और Nano Sim भी लग जाते है लेकिन उसके लिए आपको Sim Adjust करके लगाना होगा
देखा जाये तो Keypad Phone में Standard Sim तबसे लगता हुआ आ रहा है जबसे Keypad Phone लांच हुआ था, और पहले जितने भी Android Phone आते थे उसमे भी Standard Sim ही लगते थे लेकिन अब जितने भी Android Phone लांच होते है उसमे Nano या Micro Sim लगते है
नए जितने भी Android Phone है उसमे Nano या Micro Sim का उपयोग किया जाता है लेकिन ऐसा क्यों होता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि नैनो सिम के इस्तेमाल से जगह की बचत होती है
अब जितने भी Smartphone आते है उसमे Nano या Micro Sim ही लगाए जाते है, Nano और Micro Sim लगा कर Mobile Phone में Space की बचत होती है लेकिन ये इसकी असली वजह नहीं है, यदि ऐसा होता तो Keypad Phone में भी लागु होता
Micro और Nano Sim Card Modern Handset के लिए लाया गया है, लेकिन Micro और Nano Sim Card लगाने के लिए Keypad Phone में नहीं दिया गया है, Keypad Phone में आज भी Standard Sim लगते है और आगे भी चल कर Standard Sim ही लगेंगे लेकिन दूसरी तरफ Android Phone को देखेंगे तो उसमे Micro और Nano Sim ही लगेंगे
Sim Card में Chip का इस्तेमाल होता है और जैसे ही वो Chip Phone में डालते है वैसे ही Phone में Network आना शुरू हो जाता है, देखा जाये तो Sim में सिर्फ Chip का ही काम है इसीलिए जितने भी Advance Technology वाले Phone लांच हो रहे है उसमे Micro और Nano Sim का उपयोग किया जाता है
Micro Sim और Nano Sim में सिर्फ Chip ही दीखते है बाकि जितना भी बचा हुआ हिस्सा रहता है उसे निकाल दिया जाता है, वही Standard Sim में Chip के साथ-साथ उसका पूरा बॉडी भी दीखता है
Keypad Phone में Standard Sim लगते है और आगे भी लगते रहेंगे और जितने भी Smartphone वर्तमान में लांच हो रहे है उसमे Nano और Micro Sim लगते है, Nano और Micro Sim Modern जमाने के Sim Card है जिसमे Side Border को निकाल दिया जाता है
अब आप सभी लोगों को Standard, Nano और Micro Sim के बारे में पता चल गया है तो आप इन तीनों Sim के बारे में विस्तार से जान लीजिए
Standard Sim क्या है?
देखा जाये तो Standard Sim Card Mobile में लगने वाला सबसे बड़ा Sim Card होता है इसकी Size करीबन 15×25 mm होता है, बाकि बच्चे हुए 2 Sim के Border को काट दिया गया है
Standard Sim Card बहुत सारे Mobile Handset में लगाए जाते थे लेकिन वर्तमान में ज्यादातर Nano और Micro Sim Card ही Handset में लगाए जाते है, Keypad Mobile Phone में Standard Sim Card का ज्यादा इस्तेमाल होता है
Micro Sim Card क्या है ?
Standard Sim Card से थोड़ा छोटा Micro Sim Card होता है, Micro Sim Card की Size 12×15 mm होती है वही Standard Sim की Size 15×25 mm होती है, Size में थोड़ा छोटे होने के कारण इसे Nano Sim कहा जाता है, Micro Sim Modern Sim है ये तो सभी लोगो को पता होगा लेकिन अब इस Sim का भी उपयोग नहीं किया जाता है
Nano Sim Card क्या है?
Nano Sim का Size लग भग 8.8 x 12.3mm होता है, वर्तमान में Nano Sim का ही उपयोग किया जाता है, Nano Sim आगे भी चल कर इसी Sim का उपयोग किया जायेगा क्युयकी इससे छोटा Sim नहीं हो सकता है क्युकी जितना भी Border बचा था Micro Sim में उसे और छोटा करके Nano में बदल दिया गया है, अब इससे छोटा Sim नहीं हो सकता है इसीलिए में कह रहा आगे भी चल कर Nano Sim का ही उपयोग किया जायेगा
यदि भविष्य में कभी इससे छोटा Sim देखने को मिलता है तो उसमे Chip के Size को भी छोटा किया जायेगा तभी आप Nano Sim से छोटा Sim देख पाएंगे
भविष्य में किस प्रकार के Sim देखने को मिल सकते है?
अभी तक आप सभी ने Standard, Nano और Micro Sim ही देखा है लेकिन आगे भविष्य में कभी इससे भी छोटे Sim देखने को मिल सकते है, Standard Sim भी अब किसी Mobile Phone में इस्तेमाल नहीं किये जाते है लेकिन Keypad Phone में Standard ही Sim लगते आ रहे है और आगे भी लगते रहेंगे
Micro Sim भी अब शायद ही किसी Mobile Phone में लगते होंगे लेकिन Nano Sim वर्तमान में हर एक Phone में लगते है लेकिन हो सकता है कि भविष्य में नैनो सिम से भी छोटे सिम आ जाएं और ये सभी मोबाइल फोन में दिखने लगें
निष्कर्ष
मैंने आज आपको Keypad Phone Sim और Smartphone का Sim अलग क्यों होता है इसके बारे में जानकारी दी और Standard, Micro और Nano Sim के बारे में बताया की इन तीनो Sim Card में अलग क्या है
आज मै आप सभी को Keypad Phone Sim और Android Phone का Sim अलग क्यों होता है? तो अगर आपको जानना है की Keypad Phone Sim और Android Phone का Sim अलग क्यों होता है? के बारे में तो आप मेरे लेख के मदत से पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़े