Graphic Designer कैसे बने | Graphic Designing कैसे सीखे 2023

Graphic Designer कैसे बने | Graphic Designing कैसे सीखे

Graphic Designer कैसे बने, Graphic Designing कैसे सीखे? क्या आप जानना चाहते है की Graphic Designing में Career कैसे बनाये

ग्राफिक डिजाइन एक शिल्प है जहां पेशेवर संदेशों को संप्रेषित करने के लिए दृश्य सामग्री बनाते हैं, यदि आपके अंदर Creativity है तो आप अपने Creative दिमाग का इस्तेमाल करके कुछ बना सकते है, कोई भी चीज आप बना कर लोगो को एक Message दे सकते है

Graphic Design करके आप बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, बहुत सारे Freelancer है जोकि महीने का 1 Lakh से भी ज्यादा कमाते है और वो लोग सिर्फ Freelancing करते है

कोई भी Graphic Design करने से पहले Planning करना बहुत जरुरी है, कोई भी Graphic Design करते समय Lines, Color, Shape, Space, Texture इन सभी चीजों का उपयोग पड़ता है

यदि आपकी Drawing अच्छी है तो आप किसी भी चीज को खूबसूरत अंदाज में बना सकते है और एक अच्छे Graphic Designer बन सकते है

यदि आपका Creative Mind है और आप Creative Design करना जानते है तो दोनों को Mix करके एक सबसे अच्छा Graphic Designer बन सकते है

Graphic Designing क्या है | What is Graphic Designing in Hindi

ग्राफिक डिजाइन एक शिल्प है जहां पेशेवर संदेशों को संप्रेषित करने के लिए दृश्य सामग्री बनाते है, ग्राफिक डिजाइन छवियों, शब्दों, आकार (वृत्त, आयत, षट्भुज, त्रिभुज, आदि) और रंगों के संयोजन का उपयोग करके संदेश देने का एक माध्यम है

यदि आप किसी चीज को Design कर रहे है और उस चित्र में कोई Message छोड रहे है उसे Graphic Designing कहते है

Graphic Designer बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

एक Graphic Designer बनने के लिए आपके पास 12th तक की पढ़ाई होनी चाहिए, उसके बाद आप Graphic Designing का Course कर सकते है, यदि आपने 12th तक की पढ़ाई पूरी कर ली है तो अब आप आगे Graphic Designing के लिए Graduation Level पर कोई Course कर सकते है

लेकिन जरुरी नहीं है की आप Graphic Designing सिर्फ Degree लेने के बाद ही कर सकते है, आप बिना किसी Graphic Designing की Degree लिए बिना भी Graphic Designing करके पैसे कमा सकते है

बहुत सारे ऐसे Freelancer है जिनके पास कोई Graphic Designing की Degree नहीं है लेकिन उनके पास Skills है Graphic Designing का इसीलिए वो लोग Graphic Designing करके अच्छा खासा पैसा कमाते है

तो देखा जाये तो Skills का होना बहुत जरुरी है, यदि आपके पास Graphic Designing की Skills है तो आप इससे पैसा कमा सकते है

Graphic Designer बनने के लिए आपके पास ये सभी Skills होनी चाहिए

कुछ Skills का होना बहुत जरुरी है, यदि आपको Graphic Designer बनना है तो आपके पास ये सभी Skills होनी चाहिए

एक अच्छी Skill ही आपको अच्छा पैसा कमा कर दे सकती है, यदि निचे बताये गए Skills को आपने सीखा है तो आप एक अच्छे Graphic Designer बन सकते है

1. Photoshop सीखे

Graphic Designer बनने के लिए आपको Photoshop का नॉलेज होना चाहिए, बहुत सालो से ये App चलता आ रहा है और आज भी इतना ही पॉपुलर है जितना पॉपुलर पहले था

2. Adobe Illustrator सीखे

Adobe Illustrator एक पेशेवर वेक्टर-आधारित डिज़ाइन और ड्राइंग प्रोग्राम है, डिजाइनर इलस्ट्रेटर का उपयोग Posters, Symbols, Logos, Patterns, Icons जैसी चीजों के लिए करते है

यदि आपने Adobe Illustrator सीख लिया है तो आप एक अच्छे Graphic Designer बन सकते है

Graphic Designing खुद से कैसे सीखे ?

Graphic Designing खुद से भी सीख सकते है, यदि आपको Graphic Designing का कोई Course नहीं करना है तो आप इसे खुद से भी सीख सकते है

अब इसे कैसे सीखा जाये आपके भी मन में बहुत सवाल आता होगा, इसे आप खुद से सीखना चाहते है तो आप किसी Blog से सीख सकते है और YouTube पर Videos देख कर सीख सकते है

आपको YouTube पर बहुत सारे चैनल मिल जायेंगे जो Graphic Designing सिखाते है, यदि आपको भी Graphic Designing सीखना है तो वो सभी Videos देखे और उनसे सीखे और खुद से भी कुछ अलग Try करने का प्रयास करे

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्सेज फीस ?

Graphic Designing के लिए Diploma Course होता है, देखा जाये तो Diploma Course की Fees लग भग 15 से 25 हजार होती है

इस Course में आपको Graphic Designing सिखाया जायेगा और साथ ही साथ आपको Certificate भी मिलेगा

Graphic Designing करने के बाद आपको कौन – कौन से प्रकार के Jobs मिल सकते है ?

  • Multimedia Designer
  • Web Designer
  • Logo Designer
  • Brand Identity Designer
  • Flash Designer
  • Creative Director
  • Art Director
  • Photo Editing Artist
  • Photoshop Artist
  • Layout Artist

यदि आपने Graphic Designing सीख लिया है तो आपको ये सभी प्रकार के Jobs मिल सकते है

Graphic Designing Course के लिए कॉलेज

  • Chandigarh University (CU)
  • New Delhi YMCA
  • National Institute of Fashion Technology
  • Indian Institute of Art and Design
  • Arch College of Design and Business
  • School of Design, University of Petroleum and Energy Studies
  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • National Institute of Electronics and Information Technology, Chandigarh
  • Dr. Babasaheb Ambedkar Open University (BAOU), Ahmedabad
  • LPU – Lovely Professional University
  • Karunya Institute of Technology and Sciences

आज आपने क्या सीखा, आज मैंने आपको बताया की Graphic Designing में करियर कैसे बनाते है, Graphic Designing Course के लिए सबसे बढ़िया Collage कौन सा है, Graphic Designing खुद से कैसे सीखे और Graphic Designing करके पैसे कैसे कमाए, ये सभी चीजे मैंने आपको बताया है

Leave a Comment