Grammarly क्या है | Grammarly से Spelling Mistake कैसे सुधारें

Grammarly क्या है

Grammarly क्या है ? Grammarly से Spelling Mistake कैसे सुधारें, Grammarly Application की किसी को भी जरुरत पड़ सकती है

यदि आप एक Writer या Blogger है तो इस Application का इस्तेमाल करके किसी भी English Spelling में सुधार कर सकते है

English Words को आप सिर्फ एक क्लिक करके सुधार सकते है, गलती किसी से भी हो सकती है चाहे वो अनजाने में हो या जानबूझकर

किसी भी गलती को जल्द सुधार लिया जाये तो इसमें आपकी ही भलाई है, यदि आप कोई भी Word English में लिखते है तो आपसे भी कोई न कोई गलती हो सकती है

Grammarly एक ऐसा Application है जिसकी मदद से आप अपने English Word की Spelling को सिर्फ एक Click में सुधार सकते है

English एक ऐसी भाषा है जो धीरे-धीरे हर एक देश में फैलती जा रही है, वैसे देखा जाये तो बहुत अच्छी चीज है की हर एक देश में English भाषा बोली जा रही है

सभी देशो में अलग-अलग भाषा बोली जाती है, यदि एक ऐसी भाषा हो जिसके बारे में हर एक देश जाने तो सबके लिए अच्छा होगा क्युकी आप हर एक Country के लोगो से Communicate कर सकते है, तभी आप किसी के साथ संवाद कर पाएंगे, आप उसके विचार को जान पाएंगे और समझ पाएंगे।

कोई भी एक Language होनी चाहिए जो हर एक Country के लोग बोलते है, English धीरे-धीरे हर एक Country के लोग बोलना शुरू कर दिए है और भारत के लोग भी English Language को बढ़ावा दे रहे है, English Language सभी लोगो को सीखना चाहिए ताकि आप बाहर की Country के लोगो से Communicate कर सके

School और Collages में Projects तो सभी लोगो को मिलते होंगे, कई बार ऐसा भी होता होगा की आप कोई Word जल्दबाजी में गलत लिख देते होंगे

Grammarly आपके हर एक Mistakes को सुधार देगा, बस आपको इस Application का Extension को Install करना है, Install करने के बाद आप कुछ भी लिखेंगे तो उसमे Grammarly सुधार कर देगा

Grammarly क्या है | What is Grammarly in Hindi

Grammarly एक Writing Tool है जो आपके हर एक लिखे हुए Words को सुधारता है, कोई भी आप English Text लिखते होंगे तो आपसे कोई न कोई छोटी से छोटी गलती तो हो ही सकती है चाहे वो Grammar हो Spelling Mistakes हो

इस Tool की मदद से आप अपने Sentence को बड़े आसानी से सुधार सकते है, Spelling Mistake और Grammar Mistakes को सिर्फ एक क्लिक में सुधार सकते है

Grammarly Free Tool का उपयोग कैसे करें

Grammarly के कुछ Function Free है तो कुछ Function पूरी तरह Paid है, में आपको Free Version ही इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा क्युकी Free Version में भी आप बहुत सारि चीजों का फायदा ले सकते है जैसे की Spelling Mistakes और Grammar Correction

इस Tool को इस्तेमाल करने के लिए Grammarly के Official साइट पर चले जाना है और फिर Add to Chrome में क्लिक करके Extension को अपने Chrome Browser में Add करना है

Grammarly Kya Hai

जैसे ही आप Grammarly का Extension अपने Chrome Browser में Install करेंगे तो उसके बाद अपने Gmail Account से Sign up करना है, Sign up करने के बाद आप Grammarly Tool का लाभ ले सकते है

Grammarly Kya Hai

जैसे ही आप अपने Gmail Account से Sign Up करेंगे तो आपके सामने 2 Option आएगा, पहले Option में Free Version है और 2nd Option में Premium Version है

Free Option में आपको Spelling, Grammar और Punctuation को गलत लिखे होंगे तो उसे ठीक कर सकते है वही Premium Version लेंगे तो Plagiarism, Readability, Inappropriate tone और Vocabulary Enhancements को Fix कर सकते है

जैसे ही आप ये सभी चीजे करेंगे तो Grammarly Automatically आपके Incorrect Word और Grammar को पकड़ लेगा और वहा पर Underline कर देगा, Underline Word पर आप क्लिक करके उसे सही कर सकते है

Grammarly के मदद से Grammar, Spelling और Punctuation की सुधार कैसे करे

यदि आपको कोई भी Word में किसी भी प्रकार का सुधार करना है चाहे वो Spelling Mistake हो या Grammar Mistake हो उसे आप बड़े आसानी से ठीक कर सकते है

किसी भी Sentence को बेहतर बनाने के लिए आपको उस Sentence को लिखना होता है, अगर आप Blogger हैं तो Blog में ही अपना Sentence लिखें, वहां आपके सामने Option आएगा कि उस Sentence को कैसे सुधारें

Grammarly में ख़ास क्या है ?

Grammarly में कई ऐसी खास बातें हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों

  • Grammarly की मदद से आप Grammar, Spelling और Punctuation को बड़े आसानी से सुधार सकते है
  • कई बार आप Comma (,) लगाना भूल जाते है लेकिन Grammarly नहीं भूलता है
  • हर एक Words में बहुत सारे सुधार करता है और आपको सुझाव भी देता है
  • आपकी गलती को बड़े आसानी से पकड़ लेता है और उसे ठीक करने के लिए उस Word पर Underline लगा देता है
  • किसी भी Blogger को इस Tools की मदद से लिखने में बड़ी आसानी होती है
  • इसे आप Mobile में App के माध्यम से, Computer/Laptop में Software के माध्यम से और Browser में Extension के माधयम से इस्तेमाल कर सकते है

Grammarly Free Tools के Features

  • Grammar Check
  • Spelling Check

Grammarly Paid Tools के Features

  • Grammar and Spelling Checks
  • Checks Punctuations Grammar, Context, and Sentence Structure
  • Vocabulary Enhancement
  • Genre-specific writing style checks
  • Plagiarism detector

Paid Tools में आपको वो सभी चीजे इस्तेमाल करने के लिए मिल जाएँगी जो Sentence और Paragraph को उत्तम बनाने के लिए काफी है

Top 5 Grammarly Alternatives

हर एक Tools का कोई न कोई Alternatives जरूर होता है, यहाँ पर में Grammarly Tools के Alternative वेबसाइट के नाम बताया हूँ उसे भी आपको एक बार Visit करके देखना चाहिए

  • ProWritingAid
  • Ginger
  • Sapling
  • PaperRater
  • SentenceCheckup

Conclusion

यहाँ पर मैंने आपको Grammarly Tools और इसे Use करने के तरीके के बारे में बताया है, इस Tools की ख़ास बात क्या है इसके बारे में चर्चा किया और इसके Free और Paid Tools के Features बताये है

इसे भी पढ़े

Leave a Comment

error: Content is protected !!