Facebook कहा की कंपनी है? इसका मालिक कौन है

Facebook कहा की कंपनी है? इसका मालिक कौन है

Facebook के बारे में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होनी बहुत जरुरी है जैसे की Facebook कहा की कंपनी है और Facebook का मालिक कौन है

Social Media का राजा फेसबुक को कह सकते है, क्युकी Facebook दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Social Media प्लेटफार्म है

आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो Social Media का इस्तेमाल न करता हो और जितने भी लोग है जो Social Media पर अपना पहला कदम रखते है वो लोग सबसे पहले Facebook पर ही अपना अकाउंट बनाते है

जितने भी लोग छोटे से धीरे धीरे जब बड़े होने लगते है वो लोग सबसे पहले अपना अकाउंट फेसबुक पर ही बनाते है उसके बाद Instagram, Twitter, Snapchat, WhatsApp पर बनाते है

Facebook के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है इन्होने फेसबुक की शुरुआत 4 February 2004 में की थी

Facebook किस देश की कंपनी है

Mark Zuckerberg ने 4 February 2004 में की थी और Mark Zuckerberg एक American नागरिक है इसीलिए Facebook American कंपनी है

Mark Zuckerberg ने Instagram और Whatsapp App को भी खरीद लिया है, Facebook, Whatsapp और Instagram के Multinational Users है, अगर अभी तक आप सभी ने इन तीनो प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो अभी बनाये

इसे भी पढ़े

Leave a Comment