
Entertainment News of the Day: जिस चीज का सभी को इंतजार था वो आखिर में आ ही गया। शाहरुख़ खान की आने वाली मूवी के टीज़र के रिलीज़ डेट का सभी को बेसब्री से इंतजार था और आखिर में उसकी घोसना हो गई है। क्या केआरके ने कटरीना कैफ को आंटी कहा है, इस बात से दर्शक बहुत ज्यादा नाराज़ है और भड़के हुए है। अलिअ भट्ट के हुए 10 साल फिल्म इंडस्ट्री में। आज आपको इन सभी न्यूज़ के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगा।
शाहरुख़ की ‘पठान’ की टीज़र रिलीज़: जिस घडी का सभी दर्शको को बेसब्री से इंतजार था वो घडी आ चुकी है। आप सभी को जानकारी के लिए बता दू की 2 नवंबर को शारुख खान का बर्थडे है और इसी दिन पठान मूवी का टीज़र भी लांच किया जा रहा है। वैसे तो 2 नवंबर को शारुख खान का बर्थडे है लेकिन उन्होंने अपने फँस को गिफ्ट दिया है, पठान का टीज़र लॉच करके। वैसे अभी तक पठान के मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक घोसना नहीं की है लेकिन ट्वीटर में Pathanteaser ट्रेंड कर रहा है।
केराके ने कटरीना को कहा आंटी: केआरके ने अपने चैनल के माध्यम से फ़ोन भूत मूवी की रिव्यु किया है और केआरके ने उस फिल्म के रिव्यु में फ़ोन भूत मूवी की जमकर आलोचना की है और साथ ही कटरीना कैफ को आंटी भी कह दिया है जिसको सुन कर दर्शक बहुत ज्यादा भड़क गए है और कटरीना कैफ के फैंस बहुत ज्यादा घुसे में है।
आलिआ भट के इंडस्ट्री में हुए 10 साल: आलिआ भट्ट इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से पोस्ट करके अपने फैंस को बताया की आज उनका बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो गए है। इस बात से वो बहुत खुश है। आप सभी को जानकारी के लिए बता दू की आलिआ भट्ट ने करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर से अपना डेब्यू किया था।