Blogger पर अपना First Blog Post कैसे लिखे? अगर आपको जानना है की Blogger पर अपना First Post कैसे लिखे तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से Step By Step पूरी जानकारी दूंगा।
Blogger पर अपना First Post कैसे लिखे, यदि आप एक Newbie Blogger है तो शायद आपको पोस्ट लिखने में परेशानी आ सकती है
ब्लॉग पोस्ट लिखना बहुत ही आसान है, आज में आपको Step By Step बतऊँगा की कैसे आप अपना First Blog Post लिख सकते है
पोस्ट लिखते समय कुछ जरुरी बातो का आपको ध्यान देना है जैसे की जो भी आप पोस्ट लिख रहे है उसका Title, Permalink, Description यूनिक होना चाहिए तभी आपका पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होगा
Blogger पर अपना First Post कैसे लिखे Step By Step सीखे ?
निचे बताये गए चीजों को फॉलो करके अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखे
- New Post पर Click करे
- Blog का Unique Title लिखे
- 500 से 1000 Word का Unique कंटेंट लिखे
- Labels में 4 से 5 Keyword Add करे
- keyword से मिलता जुलता Permalink लिखे
- 150 Word का Description लिखे
- Publish करे
बस आपको इतना ही करना है और आपका पहला ब्लॉग पोस्ट तइयार हो जायेगा
अपना पहला Blog Post लिखते समय कुछ जरुरी बातो का ध्यान दे ?
Quality Content लिखे
अपने ब्लॉग पर Quality Content लिखे क्युकी Quality Content की Value Search Engine में हमेशा रहती है, भले ही आप 500 Word का Post लिखे लेकिन Unique लिखे, बहुत सारे लोगो को ऐसा लगता है की लम्बा पोस्ट लिखने से आप जल्दी रैंक कर लेंगे सर्च इंजन में तो यह आपका भ्रम है, आप कभी रैंक नहीं कर पाएंगे, सिर्फ और सिर्फ Quality Post लिखने का प्रयास करे
Article लिखने से पहले keyword Research करे
एक Low Competition Keyword से ही आप जल्द रैंक कर पाएंगे सर्च इंजन में तो प्रयास यही करे की आप जिस भी Keyword पर काम कर रहे है वो Low Competition हो
Short Permalink लिखे
आप जिस भी Topic पर Content लिख रहे है उसके लिए एक Short Permalink लिखे क्युकी Short Permalink ही SEO Friendly URL होता है
आर्टिकल में 4 से 5 keyword जरूर Place करे
यदि आप कोई ब्लॉग लिखने के बारे में सोच रहे है तो उसके लिए पहले ही Research करले और 4 से 5 ऐसे keyword खोजे जो आपके Blog के Topic से मिलता जुलता हो और उसे अपने आर्टिकल में जरूर डाले, इससे यह होगा की आपके वो सभी Keyword को भी सर्च करके लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने आएंगे
Search Description बढ़िया लिखे
सर्च डिस्क्रिप्शन यूनिक होगा तभी तो लोग आपके आर्टिकल पर ज्यादा क्लिक करके पढ़ने आएंगे, इसीलिए आप सर्च डिस्क्रिप्शन बढ़िया लिखने का प्रयास करे
बस आपको इतना ही करना है, इन सभी Steps को फॉलो करने के बाद आप अपने आर्टिकल को Publish Button पर Click करके Live ले जा सकते है
आज मै आप सभी को Blogger पर अपना First Post कैसे लिखे? तो अगर आपको जानना है की Blogger पर अपना First Post कैसे लिखे तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़े-
- SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
- New Blog पर ट्रैफिक कैसे लाये
- 2022 में ब्लॉग किस Topic पर बनाये
- Blog Post के लिए Canva से Free में Image कैसे बनाये
- Backlink क्या है