भुवनेश्वर मंदिर कहां है 2024 | Bhubneshwar Mandhir Kaha Hai

भुवनेश्वर मंदिर कहां है

भुवनेश्वर मंदिर कहां है? Bhubneshwar Mandhir Kaha Hai? अगर आपको जानना है की भुवनेश्वर मंदिर कहां है तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

आज मै आप सभी को बताना चाहूंगा की भुवनेश्वर कोई मंदिर का नाम नहीं है। भुवनेश्वर एक शहर है जो ओडिशा राज्य मे है और उस भुवनेश्वर शहर में बोहोत सारे प्रसिद्ध मंदिर है।

भुवनेश्वर के कुछ मुख्य मंदिरो के नाम है जैसे- लिंगराज मंदिर, राजरानी मंदिर, उदयगिरि और खंडगिरि गुफाये है। इस शहर में बौद्ध, जैन जैसे संस्कृतियों के अलावा अन्य दूसरी संस्कृतिया भी रही है। जिसके कारण ये शहर अभी भी एक बहु सांस्कृतिक शहर है।

भुवनेश्वर को पूर्व की कशी नाम से भी जाना जाता है। भुवनेश्वर को सिटी ऑफ़ टेम्पल मतलब मंदिरो का शहर कहा जाता है। यहाँ बोहोत सारी भव्य मंदिर है जिसे देखने और दर्शन करने पर्यटक दूर दूर से आते है।

तो आज मै आप सभी को बताया की भुवनेश्वर मंदिर कहां है? Bhubneshwar Mandhir Kaha Hai? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment