
Telegram channel |
Telegram channel |
Whatsapp Channel |
बांग्लादेश का निर्माण कब हुआ | Bangladesh Ka Nirmaan Kab Hua: अगर आपको जानना है की बांग्लादेश का निर्माण कब हुआ तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से बताना चाहूंगा की बांग्लादेश का निर्माण 26 मार्च 1971 में हुआ।
जब 1947 के स्वतंत्रता में भारत आजाद हुआ उसके बाद भारत और पाकिस्तान में बटवारा हो गया। भारत को बीच का क्षेत्रफल मिला और पूर्व और पश्चिम क्षेत्रफल पाकिस्तान को मिला जिसे पूर्व पाकिस्तान और पश्चिम पाकिस्तान कहते है।
पूर्व पाकिस्तान जिसे अभी के समय में बांग्लादेश कहते है वो बटवारे के बाद पूर्व पाकिस्तान हुआ करता था। पाकिस्तान का पूर्व पाकिस्तान पे क्रूरता के कारण पूर्व पाकिस्तान के लोगो ने विद्रोह कर दिया और उन्होंने 26 मार्च 1971 पूर्व पाकिस्तान को हटा के नया नाम दिया बांग्लादेश। जिससे पाकिस्तान की सरकार ने क्रूरता की सारी हदे पार कर दी और पूर्व पाकिस्तान के 30 लाख लोगो को मार दिया।
इंदिरा गाँधी जी पाकिस्तान के इस क्रूरता को देख के और पूर्व पाकिस्तान के लोगो की मदत के लिए अपने सैनिको को पूर्व पाकिस्तान में लड़ने को भेज दिया और फिर उसके बाद भारत के सैनिक पाकिस्तान को हरा के 16 दिसंबर 1971 में बांग्लादेश को आजाद कर दिया।
इस प्रकार बांग्लादेश जो की पूर्व पाकिस्तान था वो पाकिस्तान से अलग होक एक नया देश बन गया।
तो आज मै आप सभी को बताया की बांग्लादेश किस देश से अलग हुआ है? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।
इसे भी पढ़े
- Phonepe से Loan कैसे ले
- NIRA App से लोन कैसे ले
- नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन कैसे ले
- Google Pay Loan Kaise Le
- धनी (Dhani) App से लोन कैसे ले
- पैन कार्ड पर लोन कैसे ले
- आधार कार्ड से लोन कैसे ले
- 5 लाख तक का लोन कैसे ले