Alibaba कहाँ की कंपनी है | इसका मालिक कौन है 2023

Alibaba कहाँ की कंपनी है

Alibaba कहाँ की कंपनी है? Alibaba का मालिक कौन है? अगर आपको जानना है की Alibaba कहाँ की कंपनी है? Alibaba का मालिक कौन है? तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

Alibaba चीन की कंपनी है, इस कंपनी के मालिक Jack Ma है, Jack Ma चीन के सबसे अमीर व्यक्ती है।

Alibaba कहाँ की कंपनी हैचीन की कंपनी
इसका मालिक कौन हैजैक माँ (Jack Ma)

अलीबाबा की स्थापना 4 अप्रैल 1999 को जैक मा ने अपने 17 सहयोगियों की 60 हजार डॉलर में ई-कॉमर्स वेबसाइट के रूप में की थी।

2001 में कंपनी का Profit होना शुरू हो गया था, Alibaba दुनिया की सबसे बड़ी Retailer और e-Commerce वेबसाइट है।

जब 2014 में अलीबाबा का IPO आया तो यह $25 Billion के साथ इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था।

Jack Ma Chinese entrepreneur है इनका जन्म 10 September 1964 में हुआ था।

ऑनलाइन शॉपिंग के तो सभी शौक़ीन है यदि आपने अभी तक alibaba वेबसाइट में नहीं विजिट किया है तो एक बार जरूर करे।

अलीबाबा इंटरनेट की दुनिया में चीन की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है।

Q1- Alibaba किस देश की कंपनी है

Ans- Alibaba चीन देश की कंपनी है।

Q2-Alibaba का मालिक कौन है

Ans- Alibaba company का मालिक Jack Ma है।

आज मै आप सभी को Alibaba कहाँ की कंपनी है? Alibaba का मालिक कौन है? तो अगर आपको जानना है की Alibaba कहाँ की कंपनी है? Alibaba का मालिक कौन है? तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment