Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले हिंदी में 2023

Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले हिंदी में
Telegram channel
Telegram channel
Whatsapp Channel

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? क्या आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते है, यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है

पूरी दुनिया धीरे-धीरे Digital होते जा रही है, लग भग हर एक कंपनी Online आ रहे है, आज के समय में Bank में लाइन लगने की जरुरत नहीं पड़ती है

जमाना धीरे – धीरे बदल रहा है और ऑनलाइन सभी चीजे आ रही है, पहले के ज़माने में इतना ऑनलाइन Transaction नहीं हुआ करता था लेकिन आज के समय में आप Online सिर्फ एक Click में किसी को भी पैसा भेज सकते है

पहले लोग डरते थे कोई भी Online Transaction करते समय लेकिन आज के समय में सभी लोगो का डर पूरी तरह खत्म हो चूका है

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो अभी भी ऑनलाइन Transaction करने से डरते है और Atm से भी पैसे निकालने में घबराते है

Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले जाते हैं बैंक से हिंदी में पूरी जानकारी

Atm के बारे में तो आप सभी लोगो को पता ही होगा की Atm में कभी पैसा रहता है तो कभी नहीं रहता है और Atm के सामने आपको बहुत बड़ी भीड़ भी देखने को मिलती है जिसके वजह से आपको बहुत इंतजार करना पड़ता है पैसा निकालने के लिए

See also  Islamic 12 Month | The Months of the Hijri Calendar

लेकिन आपको शायद इस बारे में नहीं पता होगा की आप Atm की लम्बी लाइन में बिना लगे भी पैसे निकाल सकते है

यदि आप चाहते है की बिना Atm की Line में लगे पैसे निकाल सके तो आपको Micro Atm से अपने पैसे को निकालना चाहिए

Swipe Machine तो आप सभी लोगो ने देखा ही होगा बिलकुल उसी की तरह Micro Atm भी दीखता है

Micro Atm में आप अपना आधार नंबर डाल कर पैसे निकाल सकते है

Micro Atm में अपना Aadhaar Number डाल कर पैसे कैसे निकाले

निचे बताये गए कुछ Steps को फॉलो करके Micro Atm से पैसा निकालना सीखे

1. अपना आधार Number डाले (Enter Your Aadhaar Number)

सबसे पहले आपको अपना Aadhaar Number Micro Atm में डालना है

2. अंगूठे की पुष्टि करें ( Verify your thumb )

अब आप अपना (Thumb Verify) करके Process को आगे बढ़ा सकते है, यदि आपका Thumb सही हुआ तो आगे Process बढ़ेगा यदि गलत हुआ तो आगे Process नहीं बढ़ेगा

3. बैंक खाता चुनें (Select your Bank Account)

जैसे ही आपका (Thumb Verify) होता है, उसके बाद आप अपना Bank Account चुन कर पैसे निकाल सकते है और हाँ जितने भी बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होंगे वो सभी बैंक अकाउंट Micro Atm के Screen पर दिखने लगेंगे Thumb Verify होने के बाद

See also  Jio में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए 2023

4. पैसा निकाले या ट्रांसफर करे (Withdrawal or Transfer Money)

जैसे ही आप Bank Account सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक Option आएगा की आपको पैसा Transfer करना है या पैसा Withdrawal करना है, यदि आपको पैसा Withdrawal करना है तो आपको Withdrawal के Option पर क्लिक करना है और जितना पैसा आप निकालना चाहते है वो Amount आपको भरना है और आगे बढ़ना है

इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके पैसे निकाल सकते है, अब आपको Atm की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

Leave a Comment